Friday, April 30, 2010

कभी भी मांगा जा सकता है इस्तीफा कैलाश विजयवर्गीय से

भोपाल । जमीन घोटाले के आरोपों में फंसे उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है कि इस लड़ाई में उन्हीं की पार्टी भाजपा ने विजयवर्गीय के बचाव में कुछ नहीं किया है। उधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुरेश सेठ द्वारा की गई घेराबंदी को देख भाजपा भी घबरा उठी है। उसे लग रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय और उनके प्रिय साथी रमेश मेंदोला के खिलाफ लगे आरोपों से भाजपा और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की छवि बुरी तरह प्रभावित हुई है। सूत्रों का कहना है कि कभी मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखे जाते रहे कैलाश विजयवर्गीय को पद से इस्तीफा देने के आदेश भाजपा नेतृत्व दे सकता है। इस लड़ाई में विजयवर्गीय ओर मेंदोला अलग-थलग से पड़ गए हैं। एक कार्यक्रम के सिलसिले में सागर गए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सच जल्द ही सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में कथित भूमि घोटाले को लेकर छप रही खबरों से वह विचलित नहीं है। आरोप है कि तत्कालीन इंदौर महापौर तथा वर्तमान में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वर्ष २००४ में लगभग १०० करोड़ रूपये मूल्य का प्लाट रमेश मेंदोला की अगुआई वाली एक सहकारी समिति को दिये जाने की इजाजत दी थी। मेंदोला ने डीड अपने नाम करवा कर भूमि उपयोग शर्तों को बदलते हुए उसमें २२ अपार्टमेंट्स खड़े कर दिये। गत ६ अप्रैल को एक स्थानीय अदालत ने की गई अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने के लिए लोकायुक्त से कहा। इस बीच इंदौर के महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा है उपर्युक्त प्लाट की लीज रद्द करने का कदम राज्य सरकार से निर्देश मिलने पर ही उठाया जा सकता है। इस बीच खबर मिली है कि दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री माखनसिंह, सहसंगठन मंत्री भगवतशरण माथुर एवं अरविंद मेनन के बीच लंबे दौर के मंत्रणा होने की खबर है। बैठक में विजयवर्गीय के एक के बाद एक उजागर हुए घपलों के बाद बने हालातों पर गंभीर चिंतन हुआ। बैठक के बीच ही एक बार प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में तेजी से विजयवर्गीय के इस्तीफे की खबर चली। दिल्ली-भोपाल फोन घनघनाए गए। खबर लिखे जाने तक बड़े नेताओं के बीच चर्चा का दौर जारी थी।
































































































No comments:

Post a Comment